थाना कोतवाली करौली और जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में 21 अप्रैल को अंजनी माता मंदिर रोड पर गांजा तस्कर मुनेश गुर्जर (31), निवासी पहाड़ी, थाना सदर करौली को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 499 ग्राम अवैध गांजा और 4,580 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस गश्त के दौरान मुनेश पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह करौली और आसपास के इलाकों में गांजा सप्लाई करता था। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
ये भी पढ़ें: Jaipur Crime: बगरू में नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर डाका डाला, गोलियां चलाकर बाइक से फरार हुए बदमाश
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत की गई। अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम आरपीएस और पुलिस उप अधीक्षक अनुज शुभम कर रहे हैं। कोतवाली करौली पुलिस ने अप्रैल माह में अब तक मादक पदार्थ तस्करी के चार मामलों में कार्रवाई करते हुए तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। इससे नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले 24 फरवरी को सपोटरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 30 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था, जो उत्तरप्रदेश से नशीला पदार्थ लाकर भरतपुर, दौसा, करौली, और सवाई माधोपुर में सप्लाई करते थे। पुलिस की इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि करौली में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।