Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News Temples targeted by thieves after Daad Devi theft in Mota Mahadev temple watch video
{"_id":"67da911202ba8f69490c4531","slug":"kotas-temples-are-the-target-of-thieves-after-daad-devi-theft-took-place-in-mota-mahadev-temple-kota-news-c-1-1-noi1391-2740478-2025-03-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: चोरों के निशाने पर आए मंदिर, दाढ़ देवी के बाद मोटा महादेव मंदिर में चोरी, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: चोरों के निशाने पर आए मंदिर, दाढ़ देवी के बाद मोटा महादेव मंदिर में चोरी, देखें वीडियो
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Wed, 19 Mar 2025 03:40 PM IST
राजस्थान के कोटा जिले में मंदिर में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। एक बार फिर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में चोर ने थकड़ा मोटा महादेव मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में घुसकर पहले तो चोर ने रेकी की। फिर आसानी से एक घंटे तक चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा। वहीं, ये पूरी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर ने मंदिर परिसर में रखी एक के बाद एक तीन दान पेटियां तोड़ी और उसमें से हजारों रुपये की नकद राशि चोरी कर ली।
मंदिर के महंत दशरथ दास महाराज ने बताया कि सभी लोग परिसर में बने कमरे में सो रहे थे। सुबह देखा तो कमरे का गेट बाहर से लगा हुआ था। किसी तरह गेट को खुलवाया और मंदिर परिसर में दानपेटियों को देखा तो ताले टूटे हए थे और दानपेटियों से नकद राशि भी गायब थी। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखा तो एक चोर आसानी से चोरी करता हुआ नजर आया। पहले उसने कमरे का गेट को बाहर से लगा दिया, जिसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोर ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा। उसके बाद उसने मंदिर में प्रवेश किया। पुलिस के मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर आसानी से चोरी करता हुआ नजर आ रहा है। मंहत के अनुसार, दान पेटियों में से चोर ने 20 रुपये की राशि चुराई है। वहीं, पुलिस चोर की तलाशी में जुट गई है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले शहर के प्राचीन दाढ़ देवी मंदिर परिसर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें चोर दान पेटी को ही अपने साथे ले गए थे। वहीं, माताजी की प्रतिमा के पास रखी प्रचीन तलवार भी चोरों ने चुरा ली थी। मंदिर परिसर से 500 मीटर की दूरी पर टूटी दान पेटी मिल गई थी। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस चोरों को अभी तक नहीं पकड़ पाई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।