Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Sirens will sound at 11 places in the city tomorrow, administration appeals not to pay attention to rumours
{"_id":"681a214579f06d82ac03248e","slug":"sirens-will-sound-at-11-places-in-the-city-tomorrow-administration-appeals-not-to-pay-attention-to-rumours-kota-news-c-1-1-noi1391-2915421-2025-05-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News : शहर में 11 जगह पर बजेंगे सायरन, प्रशासन की अपील अफवाहों पर न दें ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News : शहर में 11 जगह पर बजेंगे सायरन, प्रशासन की अपील अफवाहों पर न दें ध्यान
न्यूज डेस्क,अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Wed, 07 May 2025 12:30 PM IST
कोटा में मॉक ड्रिल को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। शहर में 11 जगह पर सायरन बजाए जाएंगे। इससे लोगों को अलर्ट मिलेगा। इमरजेंसी सायरन की टेस्टिंग की जा चुकी है। बुधवार को पहली मॉकड्रिल की जाएगी। इसके बाद आने वाले समय में भी इसी तरह से मॉकड्रिल जारी रहेगी। मॉकड्रिल के दौरान युद्ध की स्थिति में किस तरह से निपटा जाए, इस पर पूरी निगरानी रखी जाएगी। वहीं एक सायरन रात के समय भी बजेगा। इसके बाद ब्लैकआउट रहेगा। ऐसे में आम जन से भी अपील की गई है कि अपनी सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।
जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि सभी संगठनों और धर्म गुरुओं के साथ भी बैठक हो रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा सके। सायरन बजने के साथ ही किस तरह से अपने आप का बचाव करना है। इसकी जानकारी सभी को दी जाएगी। रात के समय ब्लैकआउट होगा। इस दौरान अपना बचाव कैसे करना है। इसके बारे में भी बताया जाएगा। इसकी जानकारी भी संगठनों को दी गई है। इसमें सभी शहर वासियों के सहयोग की पूरी अपेक्षा की जा रही है। आने वाले समय में भी शहर वासियों को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी खत्म उठाए जाएंगे।
ब्लैकआउट के समय क्या करें ?
प्रशासन ने बताया कि रात के समय सभी लाइटें बंद की जाएंगी। इससे अंधेरा हो जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि इस दौरान किसी भी तरह से कोई भी लाइट चालू ना करें। खिड़कियां ना खोले। साथ ही कांच की खिड़कियों आदि से दूरी बनाएं रखें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।