बारात में घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर 2 मई की रात चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था, इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इलाके में उनका जुलूस भी निकाला।
देवली मांझी थानाधिकारी सुरेश मीणा ने बताया कि 3 मई को कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती घायल दूल्हे लक्ष्मीनारायण ने बयान दिया और बताया कि उसकी शादी कोटा जिले के देवली मांझी थाना इलाके के खातीखेड़ा गांव निवासी भैरूलाल की पुत्री मीनाक्षी से होनी थी। 2 मई को बारात गांव में पहुंची थी और वह घोड़ी पर बैठा था, तभी कुछ युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की और बदमाशों की तलाश के लिए टीमें बनाईं।
ये भी पढ़ें: Bhilwara News: प्रेमिका को मारने आए युवक ने गलती से दूसरी लड़की पर चलाई गोली, पुलिस हिरासत में आरोपी
तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने चाकूबाजी की वारदात का खुलासा कर खातीखेड़ा गांव निवासी मुख्य आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बृजलिया गांव निवासी रोहित और सानू को भी गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी विष्णु बैरवा मजदूरी करता है और वह लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था, इसलिए उसने पहले अपने दोस्तों के साथ शराब पी और फिर बारात में घुसकर घोड़ी पर बैठे दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दूल्हे की पीठ पर चाकू के घाव लगे थे।