जिले में लगातार बढ़ रही नकबजनी की घटनाओं पर नीमराना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय ‘शटर-कटर’ गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर राजस्थान और हरियाणा में 50 से अधिक चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। आरोपियों ने दुकानों के शटर और ताले काटकर लाखों की चोरी करना कबूल किया है।
13 जनवरी की चोरी से खुला मामला
मामले का खुलासा 13 जनवरी 2026 को हुआ, जब मोहलडिया बस स्टैंड स्थित जनरल स्टोर, कपड़े की दुकान और ई-मित्र केंद्र के ताले तोड़कर अज्ञात चोर नकदी व सामान चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में तीन संदिग्ध बिना नंबर की बाइक पर वारदात को अंजाम देते नजर आए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर घेराबंदी शुरू की।
आधी रात देते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आधी रात के बाद बिना नंबर की बाइक पर निकलते थे और विशेष कटर से कुछ ही मिनटों में दुकानों के शटर काट देते थे। गिरोह ने नीमराना, हरसौरा, प्रागपुरा सहित राजस्थान तथा हरियाणा के बावल और खोल क्षेत्र में करीब 50 दुकानों में नकबजनी करना स्वीकार किया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: SPG में AIG बताकर ले रहा था सरकारी सुविधाएं, भिवाड़ी पुलिस ने फर्जी IPS का किया भंडाफोड़
बड़ी बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर की प्लेटिना बाइक, शटर व ताले काटने के औजार, एक मोबाइल फोन और चोरी किया गया सामान बरामद किया है। आरोपियों को पीसी रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई में हरसौरा थाना पुलिस का भी सराहनीय योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि आमजन की संपत्ति की सुरक्षा के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।