डीडवाना-कुचामन जिले के लाडनूं उपखंड के जसवंतगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पाबोलाव मंदिर के पास मेगा हाईवे पर तड़के 6 बजे रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी आमने-सामने भिड़ गई। हादसे में 3 महिलाओं सहित 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार डीडवाना डिपो से जयपुर जा रही रोडवेज बस ने सामने से आ रही बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बोलेरो में सवार सभी लोग चूरू जिले के मोमासर (राजलदेसर) गांव के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। ये सभी पुष्कर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: नेशनल हाईवे-8 पर भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और मिनी ट्रक की टक्कर में दोनों ड्राइवरों की मौत
सूचना मिलते ही जसवंतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व जेसीबी की मदद से बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों के शव लाडनूं के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जबकि घायलों को इलाज के लिए सुजानगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में शारदा देवी (50), तुलसी देवी (42), लिछमा देवी (70) और ओमसिंह (बोलेरो चालक) शामिल हैं। रूपा (45), भोजराज (17), मुरली (11) और ममता (15) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जसवंतगढ़ थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेज बारिश और फिसलन के कारण यह हादसा हुआ है।