जिले के मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे तीन युवक बनास नदी की ओलवाड़ा रपट पर पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से एक ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि दो युवक अब भी लापता हैं। फिलहाल स्थानीय गोताखोरों की टीम दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के आसपास तीन युवक कासिम (15) पुत्र कामिल खां, शाकिब (10) पुत्र बच्चू खां और शाहिद (19) पुत्र बच्चू खां बाइक से मलारना स्टेशन से ओलवाड़ा रपट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बनास नदी में पानी का तेज बहाव होने के कारण तीनों बाइक सहित बह गए।
ये भी पढ़ें: Jalore: नहर में गिरीं दो नाबालिग लड़कियों के शव 30 घंटे बाद मिले, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे
कासिम ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई और बाहर आकर शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। दोनों लापता युवक उत्तरप्रदेश के मिजानपुर कटरा, जिला शाहजहांपुर के निवासी बताए जा रहे हैं, जो निवाड़ी गांव में रहकर खेती-बाड़ी का कार्य कर रहे थे। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और लापता युवकों की तलाश जारी है।