Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sawai Madhopur News: Bilopa village pond breaks again, villagers busy repairing it
{"_id":"6912b9c51635ab08e50a7f6c","slug":"bilopa-pond-collapses-thousands-of-villagers-lives-in-danger-sawai-madhopur-news-c-1-1-noi1439-3616019-2025-11-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: बिलोपा गांव का तालाब फिर टूटा, मरम्मत में जुटे ग्रामीण, लापरवाही के आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: बिलोपा गांव का तालाब फिर टूटा, मरम्मत में जुटे ग्रामीण, लापरवाही के आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाईमधोपुर Published by: सवाई ब्यूरो Updated Tue, 11 Nov 2025 10:52 AM IST
Link Copied
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा मार्ग पर स्थित बिलोपा गांव का तालाब एक बार फिर से टूट गया। जिससे हजारों ग्रामीणों की जान सकते में आ गई है। गनीमत यह रही की यह तालाब मंगवार सुबह टूटा। जिस पर ग्रामीण मुस्तैद होकर मौके पर पहुंच गए। यहां सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सिविल डिफेंस की टीम तथा ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों से तालाब की टूटी हुई पाल पर मिट्टी के कट्टे डालकर पानी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों का यह प्रयास लगातार विफल साबित हो रहा है। बड़ी तादाद में पानी की निकासी हो रही है। इस पानी की निकासी से ग्रामीण बेहद दुखी हैं।
तालाब का पानी इटावा तथा रामडी के रास्ते होकर सूरवाल बांध में जा रहा है। विगत दिनों हुई भारी बरसात में भी यह तालाब पूर्व में टूट गया था। लेकिन तब भी तालाब को पुख्ता रूप से दुरुस्त नहीं किया जा सका। जिसके चलते एक बार फिर से यह तालाब टूट गया। वहीं इस तालाब की पाल टूटने पर कुछ ग्रामीण इसे ऐसा असामाजिक तत्वों की करतूत भी मान रहे हैं। बहरहाल मौके पर तालाब की पाल को अस्थाई रूप से सही करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीणों की भीड़ जमा है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई है, लेकिन मौके पर अभी तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।