सवाई माधोपुर स्थित प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर नेशनल पार्क में एक अक्तूबर से नया पर्यटन सत्र शुरू होगा। इसे लेकर वन विभाग, होटल व्यवसायी, पर्यटक वाहन मालिक और चालक सभी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नए सत्र के लिए सफारी ट्रैक दुरुस्त कर दिए गए हैं और ऑनलाइन बुकिंग साइट को भी अपडेट कर दिया गया है। पेश है रणथंभौर से एक खास रिपोर्ट।
मानसून सत्र के तीन माह के अंतराल के बाद रणथंभौर फिर से सैलानियों के लिए खुलने जा रहा है। वन विभाग ने सभी क्षतिग्रस्त सफारी ट्रैक की मरम्मत कर ली है। बुकिंग साइट अपडेट कर दी गई है और सभी सफारी वाहनों का रजिस्ट्रेशन व जांच पूरी कर ली गई है। वाहनों में जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है ताकि मॉनिटरिंग आसान हो सके। वहीं, फील्ड डायरेक्टर अनूप के. आर ने बताया कि इस बार विस्थापितों के 12 कैंटर भी शामिल किए जाएंगे। इनमें से 10 लग्जरी सीटों से लैस होंगे, जिससे पर्यटकों को सफर के दौरान आराम मिलेगा।
गौरव (होटल कारोबारी) ने कहा कि होटल व्यवसायी और पर्यटक वाहन संचालक भी नए पर्यटन सत्र की तैयारियों में जुटे हैं। होटलों में रंगरोगन और फर्नीचर की मरम्मत का काम किया गया है। वहीं वाहन चालकों ने अपनी जिप्सी और कैंटर की डेंटिंग-पेंटिंग करवाई है और नई सीटें लगवाई हैं।
नए सत्र को लेकर पर्यटन कारोबारियों में काफी उत्साह है।
नए पर्यटन सत्र की शुरुआत इस बार बुधवार को हो रही है। बुधवार को त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए हर बुधवार को रणथंभौर के मुख्य जोन 1 से 5 पर्यटकों के लिए बंद रहते हैं। इस कारण सत्र के पहले दिन पर्यटक केवल जोन 6 से 10 में ही सफारी कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें- खांसी के सिरप का खौफ: सीकर में बच्चे की मौत, जयपुर में भी बिगड़ी बच्चों की तबीयत, ड्रग कंट्रोलर ने रोकी सप्लाई
वहीं, ओमी शंकर शर्मा(टूर एंड ट्रैवल संचालक) ने बताया कि अक्तूबर से दिसंबर तक का समय रणथंभौर के लिए खास होता है। इस दौरान दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश जैसे बड़े त्योहार आते हैं। इसके चलते देशी-विदेशी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ती है। दिसंबर तक जिप्सी की एडवांस बुकिंग लगभग पूरी हो चुकी है। कैंटर की बुकिंग जारी है। रणथंभौर में रोजाना सुबह और शाम दो पारियों में करीब 3,500 पर्यटक पार्क भ्रमण कर पाते हैं। कुल 470 से अधिक वाहन रोटेशन से पार्क में जाते हैं।कुल मिलाकर, रणथंभौर एक अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है।