Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sawai Madhopur: Police action mode after stone pelting in Dungri Dam protest, FIRs filed against agitators
{"_id":"6971f9bcd868adc87a061e5a","slug":"stone-pelting-incident-against-the-police-sawai-madhopur-news-c-1-1-noi1439-3869233-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"डूंगरी बांध विरोध प्रदर्शन: पुलिस पर पथराव के मामले में एक्शन मोड ऑन, आंदोलनकारियों पर एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
डूंगरी बांध विरोध प्रदर्शन: पुलिस पर पथराव के मामले में एक्शन मोड ऑन, आंदोलनकारियों पर एफआईआर दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर Published by: सवाई ब्यूरो Updated Thu, 22 Jan 2026 05:20 PM IST
Link Copied
जिले के अजनोटी क्षेत्र में बुधवार को डूंगरी बांध को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हुए पथराव के मामले में अब पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है। पुलिस ने पुलिसकर्मियों पर पथराव करने और ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ सुरवाल थाने में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि डूंगरी बांध रद्द करो संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को ट्रैक्टर रैली के बाद अजनोटी में आमसभा आयोजित की गई थी। आमसभा के दौरान कुछ उपद्रवी आंदोलनकारियों ने जबरन ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट की ओर कूच करने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उग्र आंदोलनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और पथराव शुरू कर दिया।
एसपी के अनुसार पथराव की इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, साथ ही पुलिस के कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद माहौल बिगाड़ने वाले और हिंसा में शामिल आंदोलनकारियों के खिलाफ सुरवाल थाने में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। एक एफआईआर में करीब तीन दर्जन लोगों को चिन्हित कर नामजद किया गया है, जबकि दूसरी एफआईआर अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक्टर रैली और आमसभा से पूर्व पुलिस एवं प्रशासन की संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से वार्ता हुई थी, जिसमें समिति की ओर से शांतिपूर्ण सभा आयोजन का आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद आमसभा के दौरान अचानक माहौल बिगड़ना और पुलिस पर पथराव किया जाना गंभीर मामला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस पर पथराव करने वाले आंदोलनकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।