सवाई माधोपुर जिले के मैनपुरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से आधा दर्जन घरों को निशाना बनाया। एक साथ कई घरों में हुई इस वारदात से गांव के लोगों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है।
खेतों के रास्ते से आए चोर
ग्रामीणों के अनुसार चोर मुख्य रास्ते से न आकर खेतों के रास्ते से गांव में दाखिल हुए। इस दौरान उन्होंने खेतों में लगी तार फेंसिंग तक काट डाली। इसके बाद घरों के ताले तोड़कर नकदी और जेवरात चोरी कर फरार हो गए। चोरी के दौरान घरों का सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: राहुल गांधी को जान से मारने की कथित धमकी पर बोले टीकाराम जूली, भाजपा और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
लाखों की संपत्ति पर साफ किया हाथ
चोरों ने आधा दर्जन घरों से लाखों रुपये की नकदी और कीमती जेवरात चोरी किए। वारदात का खुलासा सुबह ग्रामीणों के जागने के बाद हुआ, जब लोगों ने अपने घरों के ताले टूटे और सामान बिखरा हुआ देखा।
सूचना मिलने पर सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर वारदात की जानकारी जुटाई। ग्रामीणों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ सूरवाल थाने में मामला दर्ज करवाया है और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर चोरी का सामान बरामद करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: कोटा में चाकूबाजी की वारदात, पेट में धंसे चाकू के साथ अस्पताल पहुंचा युवक; कई बदमाश हिरासत में