Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sikar News: 12 people died, more than 30 injured in a road accident, bus collided with a culvert in Laxmangarh
{"_id":"6720c4ae85ba9f037d0806b3","slug":"bus-accident-sikar-news-c-1-1-noi1348-2266068-2024-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sikar: दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल; लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से टकराई थी बस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar: दर्दनाक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल; लक्ष्मणगढ़ में पुलिया से टकराई थी बस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Wed, 30 Oct 2024 09:57 AM IST
जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में एक बस पुलिया से टकरा गई, जिससे अब तक 12 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बस सुजानगढ़ से नवलगढ़ जा रही थी, जब यह लक्ष्मणगढ़ के सालासर पुलिया के पास पहुंची तो बस का चालक बस को मोड़ नहीं पाया और बस सीधी पुलिया से जाकर टकरा गई। हादसे में सात लोगों ने लक्ष्मणगढ़ में और पांच लोगों ने सीकर में दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल लोगों को पहले लक्ष्मणगढ़ के सीएचसी अस्पताल ले जाया गया लेकिन कई की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीकर के कल्याण अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और क्रेन की मदद से बस को हटाकर और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस के अनुसार बस सुजानगढ़-नवलगढ़ रूट पर वाया सालासर और लक्ष्मणगढ़ जा रही थी। दुर्घटना की प्राथमिक वजह बस की तेज रफ्तार मानी जा रही है, जिसके चलते चालक मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस पुलिया से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और राहत कार्यों का जायजा लिया।
हादसे के बाद सांसद अमराराम भी सीकर के कल्याण अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।