सीकर जिला परिषद सभागार में मंगलवार को जिला प्रमुख गायत्री कंवर की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान उस समय विवाद खड़ा हो गया जब भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ मंच पर पहुंचे और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजपाल यादव ने उनका स्वागत किया। नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने इसका विरोध करते हुए इसे लोकतांत्रिक परंपराओं के विरुद्ध बताया।
बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना 2025-26 के तहत 1,437.65 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 31,000 कार्यों और पूरक कार्य योजना 2024-25 के अंतर्गत 10.90 करोड़ रुपये की लागत से 360 कार्यों का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 8 लिंक रूट सड़कों के निर्माण को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा और कृषि जैसे अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई और जिले के समग्र विकास के लिए ठोस संकल्प लिया गया। जिला प्रमुख गायत्री कंवर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का त्वरित समाधान करें और अगली बैठक में उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर भी विशेष चर्चा हुई। जिले के सभी पीएचसी, सीएचसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और सीकर शहर की अधूरी सड़कों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, अवैध होर्डिंग्स को हटाने और प्याज भंडारण की उचित व्यवस्था पर भी सहमति बनी।
पढ़ें: हनी ट्रैप का आरोपी 20000 का इनामी बदमाश ओमकार ठाकुर गिरफ्तार, युवक को फंसाकर की थी दो लाख की ठगी
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सड़क निर्माण में विभिन्न विभागों के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जलदाय विभाग को गर्मियों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति और एवीवीएनएल को बिजली आपूर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए जरूरी दवाएं और सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए।
इस अवसर पर सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, धोद विधायक गोरधन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, उप जिला प्रमुख ताराचंद घायल, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सदस्य प्रियंका चौधरी सहित जिला परिषद सदस्य, विकास अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।