राजस्थान में एक्टिव हुआ वेस्टर्न डिस्टरबेंस अब कमजोर पड़ चुका है। बारिश की गतिविधियां तो अब रुक गईं लेकिन शेखावाटी एरिया में आज सुबह मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। सीकर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह धुंध छाई रही। ऐसे में यह 100 मीटर तक ही विजिबिलिटी रह सकी, जिससे वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हुई।
बारिश का दौर थमने के साथ ही अब प्रदेश में सुबह और रात के समय ठंडक बढ़ चुकी है और गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है। वहीं प्रदेश में तापमान में भी गिरावट का दौर शुरू हो चुका है। अगले एक सप्ताह के दौरान राजस्थान में तापमान में तीन से पांच डिग्री की बड़ी गिरावट आ सकती है।
राजस्थान में संभाग मुख्यालय की बात करें तो राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 28.02, कोटा में 33.5, उदयपुर में 30.02, जोधपुर में 30.5, बीकानेर में 28.02 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। अब यदि तापमान में और गिरावट होगी तो इन इलाकों में भी सर्दी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: सप्लाई के लिए तैयार 1900 किलो नकली चीज नष्ट, उपभोक्ताओं को बरगलाने के लिए डाला बटर का फ्लेवर
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में अब आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना बेहद कम है। राजस्थान के ज्यादातर जिलों में 12 अक्टूबर तक अब मौसम साफ रहने के साथ ही धूप निकलने की संभावना है। अब यदि कोई नया सिस्टम प्रदेश के मौसम में एक्टिव होगा, तभी बड़ा बदलाव आ सकता है।
मौसम यदि लगातार ड्राई बना रहता है तो प्रदेश में दीपावली के नजदीक धीरे-धीरे सर्दी का असर भी बढ़ना शुरू हो जाएगा। नवंबर के दूसरे पखवाड़े में सर्दी जोर पकड़ेगी। दिसंबर में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्रदेश में इस बार औसत से ज्यादा बारिश होने के बाद इस बार सर्दी भी तेज ही रहेगी।