जिले के फतेहपुर कस्बे में बुधवार रात 8:30 बजे से गुरुवार सुबह तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे क्षेत्र में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। रातभर हुई इस बारिश से कस्बे के अधिकांश निचले इलाके जलमग्न हो गए और टापू जैसे हालात बन गए। आम जनजीवन ठप हो गया और लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए।
शहर में क्षत्रिय बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल, साईं बाजार, अंबेडकर नगर, मंडावा अंडरपास और नवलगढ़ अंडरपास जैसे कई प्रमुख स्थानों पर पानी भर गया, जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ। मुख्य बस स्टैंड पर लगभग 4 से 5 फीट तक पानी भर गया, जिसके चलते वहां स्थित दो दर्जन से ज्यादा दुकानों में पानी घुस गया। इससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। दुकानों में रखे सामान भीग गए और व्यापारियों को दुकानें बंद करनी पड़ीं।
ये भी पढ़ें: Jalore News: आहोर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले का आरोपी दबोचा, सांचौर में 45 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त
स्थानीय लोगों और प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए तत्परता दिखाई। ट्रैक्टर और रस्सियों की मदद से कई फंसे हुए वाहन निकाले गए। नवलगढ़ और मंडावा अंडरपास में भी पानी का स्तर करीब 5 फीट तक पहुंच गया, जिसे देखते हुए प्रशासन ने उन इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर लोगों की आवाजाही रोक दी है। इन स्थानों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इस बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक महिला चालक की कार पानी में फंस गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को कार से सुरक्षित बाहर निकाला और रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई। इस साहसिक कार्य के लिए पुलिसकर्मियों की व्यापक रूप से सराहना की जा रही है।
बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली। लंबे समय बाद ऐसी बारिश ने खरीफ की फसलों के लिए उम्मीदें जगा दी हैं। ग्रामीणों ने इस बारिश को पिछले कई वर्षों में सबसे अधिक बताया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जलमग्न क्षेत्रों में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करें, बच्चों को बाहर न जाने दें और सतर्कता बरतें। जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं।