जिले की देलदर तहसील के डेरना गांव में गुरुवार देर शाम एक 4 साल का मासूम खेलते हुए करीब 100 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। माउंट आबू नगर पालिका आपदा दल एवं ग्रामीणों की करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात 2.30 बजे शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
गुरुवार देर शाम कुएं में मासूम के गिरने की सूचना मिलते ही आबूरोड सदर थानाधिकारी दर्शनसिंह राठौड़, देलदर तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर माउंट आबू नगर पालिका आपदा प्रबंधन दल को बुलाया गया।
रात करीब 10.30 बजे दल प्रभारी तरुण कुमार, हरीश पंचाल, अल्केश गोयर, भरत कुमार उर्फ भीमा एवं कार्यवाहक जमादार मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम आधुनिक उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात 2.35 बजे मासूम के शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्काउट गाइड की टीम भी मौजूद रही।
माउंट आबू नगर पालिका आपदा प्रबंधन दल के अनुसार जिस कृषि कुएं में बच्चा गिरा, उसकी सुरक्षा दीवार बेहद कम ऊंचाई की थी। आसपास कई परिवार निवास करते हैं और खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं, जिससे यह क्षेत्र बच्चों के लिए असुरक्षित बना हुआ है।
आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा ने बताया कि जिले में सार्वजनिक कुओं, बोरवेल और ट्यूबवेल को बंद करवाने तथा सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि कृषि कुओं की सुरक्षा के लिए मालिकों को भी आवश्यक प्रबंध करने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।