सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के चंद्रावती माताजी मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दियाहै। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी को धवली से गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चंपावत के अनुसार यह कार्रवाई ऑपरेशन खुलासा के तहत की गई है। इसमें जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विकासकुमार सिंह द्वारा संपत्ति से संबंधित अपराधों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत धवली निवासी जोईताराम पुत्र रमाराम गरासिया को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें:
जयपुर की आस्था माथुर बनीं बीसीसीआई पैनल मैच रेफरी, देशभर में पांचवीं रैंक
24 जून की रात हुई थी चोरी
पुलिस के अनुसार, 25 जून को करमीराम देवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह माताजी मंदिर में पूजा-पाठ करता है। 24 जून की रात अज्ञात चोर मंदिर से एक तलवार, दानपात्र से 5 हजार रुपये नकद और डीवीआर चोरी कर ले गए। मामले की जांच के लिए आबूरोड रीको थानाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसने जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें:
प्रदेश के नए डीजीपी राजीव शर्मा ने संभाला पदभार, बोले- मिलकर बनाएंगे सुरक्षित राजस्थान