आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत शनिवार को उदयपुर ग्रामीण विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन गोवर्धन विलास स्थित सरस परिसर में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को अपनाने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
‘स्वदेशी ही आत्मनिर्भरता का मार्ग’
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे सरस परिसर में हुई। एक के बाद एक अतिथियों ने आत्मनिर्भर भारत के विचार पर अपने विचार रखे। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि विकसित भारत का मंत्र आत्मनिर्भरता है और आत्मनिर्भरता का मार्ग केवल स्वदेशी से होकर ही गुजरता है। उन्होंने कहा कि हमें शुरुआत अपने व्यक्तिगत जीवन से करनी चाहिए- छोटे-छोटे कार्यों में स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाना ही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में प्रशासनिक और आर्थिक सुधारों की नई दिशा तय की गई है।
शेखावत ने आगे कहा कि राशन कार्ड डेटा को एकीकृत कर आज 80 करोड़ लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाया जा रहा है। नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसले देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें- भीषण हादसे की भेंट चढ़ा परिवार: थार की टक्कर से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत; गुस्साए लोगों ने जलाई गाड़ी
भाजपा में संगठन अनुशासित, विपक्ष पर साधा निशाना
शेखावत ने कहा कि गुजरात में कैबिनेट फेरबदल पूरी तरह सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा परिवर्तन किसी अन्य पार्टी में होता तो भारी विरोध होता, लेकिन भाजपा में संगठन अनुशासन सर्वोपरि है। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी बिहार चुनाव में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने में सफल होगी।
सम्मेलन में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक ताराचंद जैन और फूलसिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ से जुड़े प्रमोद सामर, महामंत्री पारस सिंघवी, पंकज बोराणा, देवीलाल सालवी सहित जिले के कई मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे।