Udaipur Hills Forest Fire: उदयपुर की पहाड़ियों में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सज्जनगढ़ के जंगलों में आग लगने के बाद अब देबारी की पहाड़ियों में भीषण दावानल धधक उठा। मंगलवार सुबह रेलवे कॉलोनी के पीछे स्थित पहाड़ियों में अचानक आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही नगर निगम की अग्निशमन टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। फिलहाल, निगम की दो फायर ब्रिगेड पिछले दो घंटे से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन तेज हवाओं के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आ रही हैं। पहाड़ी इलाका होने के कारण आग तेजी से फैल रही है और आसपास के वन क्षेत्र को भी चपेट में ले रही है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सज्जनगढ़ के साथ बेड़वास की पहाड़ियां भी धधकीं, देर रात बुझाने में लगी रहीं टीमें, अब नियंत्रण में
गौरतलब है कि उदयपुर में होली से पहले आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले भी सज्जनगढ़ वन क्षेत्र में आग लग चुकी है, जिससे वन्यजीवों को नुकसान पहुंचा था। हालांकि, अधिकारियो ने बायो पार्क में किसी को नुकसान नहीं होने का दावा किया था। विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी बढ़ने और सूखी झाड़ियों के कारण आग तेजी से फैलती है। कुछ मामलों में मानव लापरवाही भी इसका कारण हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: ज्वालामुखी की तरह दिख रही सज्जनगढ़ की पहाड़ियां, चार दिन से धधक रही आग हुई तेज, दूर तक दिख रही लपटें
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और आग लगने की स्थिति में तुरंत जानकारी देने की अपील की है। अग्निशमन विभाग आग बुझाने में पूरी ताकत लगा रहा है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में आग बुझाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
Next Article
Followed