{"_id":"6957a5d494216c4547001ee6","slug":"video-shimla-strong-protests-in-shimla-over-the-death-of-a-student-in-dharamshala-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shimla: धर्मशाला में हुई छात्रा की मौत मामले में शिमला में जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: धर्मशाला में हुई छात्रा की मौत मामले में शिमला में जोरदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने की चेतावनी
शिमला ब्यूरो
Updated Fri, 02 Jan 2026 04:32 PM IST
Link Copied
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। यहां एक कॉलेज छात्रा की मौत के बाद इमाचल में हड़कंप मच गया है। मृतका ने दम तोड़ने से पहले एक वीडियो बनाया था, जो अब वायरल हो रहा है। इसमें उसने अपने प्रोफेसर पर 'बैड टच' और साथी छात्राओं पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने यौन शोषण और रैगिंग की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पिता की शिकायत और वायरल वीडियो ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस हाई प्रोफाइल मामले में छात्रा का मोबाइल वीडियो सबसे बड़ा सबूत बन गया है। परिजनों का दावा है कि बेटी ने आखिरी सांस लेने से पहले अपनी आपबीती रिकॉर्ड की थी। वीडियो में उसने प्रोफेसर अशोक कुमार पर क्लास और कैंपस में गंदी हरकतें करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने वीडियो में साफ कहा कि प्रोफेसर उसका मानसिक शोषण करता था और ‘बैड टच’ करता था। विरोध करने पर उसे धमकाया जाता था। यह खुलासा होते ही मामला सुर्खियों में छा गया है। पिता ने बताया कि उनकी बेटी डिग्री कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी। आरोप है कि 18 सितंबर को कॉलेज की तीन छात्राओं- हर्षिता, आकृति और कोमोलिका ने उसे बुरी तरह पीटा था। इसके बाद प्रोफेसर की प्रताड़ना से वह गहरे सदमे में चली गई। हालत बिगड़ने पर उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमाम कोशिशों के बाद भी 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। पिता ने बताया कि बेटी इतनी डरी हुई थी कि परिवार समय पर शिकायत दर्ज नहीं करवा पाया। इस घटना के विरोध में आज शिमला में जोरदार प्रदर्शन हुआ। रवि कुमार दलित और उनके साथियों ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल पुलिस पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने कुल्लू के सैंज गैंगरेप कांड का भी जिक्र किया, जहां पुलिस ने बिना जांच के पति को जेल में डाल दिया था। उनका कहना है कि दलितों पर अत्याचार के मामलों में पुलिस गंभीर नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक सभ्य समाज की बात करते हैं, लेकिन पुलिस उनकी भी नहीं सुनती। रवि कुमार दलित ने चेतावनी दी है कि अगर इस मामले की न्यायिक जांच नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना देंगे। उनका कहना है कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश है और पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। यह मामला अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।