{"_id":"6932b1040fa3345d900a5798","slug":"video-the-annual-prize-distribution-ceremony-was-held-on-friday-at-government-girls-college-shimla-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shimla: राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, राज्यपाल ने दी सीख- आत्मविश्वास और परिश्रम से हर परीक्षा करें उत्तीर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, राज्यपाल ने दी सीख- आत्मविश्वास और परिश्रम से हर परीक्षा करें उत्तीर्ण
शिमला ब्यूरो
Updated Fri, 05 Dec 2025 03:46 PM IST
Link Copied
राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ। महाविद्यालय सभागार में हुए इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्य रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण विभाग की अध्यक्ष श्रीमती जानकी शुक्ल सम्मानित अतिथि रहीं। समारोह की शुरुआत में प्राचार्या डॉ. अनुरीता सक्सेना ने मुख्य व सम्मानित अतिथि सहित उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2024–25 की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, एनएसएस, एनसीसी और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का उल्लेख किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने छात्राओं को प्रेरक संदेश देते हुए कहा कि कन्या महाविद्यालय की उपलब्धियां प्रशंसनीय हैं और यहां की प्रतिभाशाली छात्राएं हिमाचल का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर छात्राएं न केवल शैक्षणिक क्षेत्र बल्कि जीवन के हर पड़ाव में सफलता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां नारी का आदर होता है, वहीं देवत्व का वास होता है। राज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, नई तकनीकों के कौशल और अनुसंधान की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही नशे के बढ़ते खतरे को लेकर सचेत करते हुए कहा कि नशा एक व्यक्ति नहीं, पूरे समाज को नष्ट करता है। छात्राओं से आग्रह किया कि वे नशे से दूर रहें और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में योगदान दें। उन्होंने नशामुक्त समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका को सबसे महत्वपूर्ण बताया। समारोह में छात्राओं ने नशे के दुष्परिणामों पर आधारित नुक्कड़ नाटक, शिव स्तुति, नृत्यांजलि नारी तू नारायणी और हिमाचली नाटी सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें खूब सराहा गया। कार्यक्रम में शैक्षणिक, खेल, संस्कृति और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में प्राध्यापक वर्ग और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। सम्मानित छात्राओं की सूची महाविद्यालय प्रशासन ने जारी की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।