प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शनिवार को छोटा शिमला स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के समक्ष पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में झूठा आरोप पत्र दायर करने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने जोरदार नरेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया। प्रदेशाध्यक्ष छतर ठाकुर ने ईडी की आलोचना करते हुए कहा कि जिस मामले में उन्होंने आरोपपत्र दायर किया है वह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड कांग्रेस के स्वामित्व का समाचार पत्र है और इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा सरकार की कठपुतली बन कर रह गई है और भाजपा जब चाहे अपने विरोधियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाही ईडी के माध्यम से करवा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को निशाना बना रही है जो लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को बिना किसी डर के हर मुद्दे पर घेरते हैं, इसलिए बदले की भावना से उनपर करवाई की जा रही है। लेकिन कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है और देश की जनता सब देख रही है। छत्तर ठाकुर ने कहा कि आज राहुल गांधी देश के ज्वलंत मुद्दों बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ लोगों की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी बोलने की हिम्मत रखते हैं और यही कारण है कि केंद्र सरकार उनकी इस आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। यूथ कांग्रेस ने कहा कि सोनिया गांधी देश की प्रतिष्ठित नेता हैं और उनका अपमान सहन नहीं होगा। ईडी ने 12 साल बाद नेशनल हेराल्ड मामले में झूठे आरोप लगाकर गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश की है इसमें उसे कोई सफलता नहीं मिलेगी। गांधी परिवार का देश की आजादी से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है। इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष पूनम चोपड़ा, प्रदेश महासचिव आर्यन चौहान व डॉ. रंजीत वर्मा, प्रदेश सचिव तुषार स्तान , योगेश ठाकुर ,मन्नत मेहता, नविषेक, सानिध्य, आवेश, चुनी लाल, अतुल धानटा, गगन रक्तटा, हरीश कायथ, प्रकाश कन्याल, अरुण ठाकुर, दीपक, अमन, सुधीर व अन्य काई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।