{"_id":"69634e03afcf568b590cfd43","slug":"video-an-investigation-into-black-marketing-of-urea-has-been-started-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: यूरिया की कालाबाजारी की जांच शुरू, किसानों का किया जा रहा सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: यूरिया की कालाबाजारी की जांच शुरू, किसानों का किया जा रहा सत्यापन
आगरा में यूरिया की कालाबाजारी करने वालों की कृषि विभाग ने जांच शुरू कर दी है। विभाग ने एक महीने में 40 से अधिक यूरिया बैग खरीदने वाले किसानों का सत्यापन शुरू किया है। जिले में अभी तक ऐसे आठ किसानों को चिह्नित किया गया है। कर्मचारी उनके घर जाकर पता कर रहे है कि इतनी मात्रा में खाद क्यों खरीदी। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में खाद की पर्याप्त मात्रा होने के बाद भी कई क्षेत्रों से कालाबाजारी की शिकायतें आई थीं। कई दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अब कालाबाजारी की जांच शुरू की गई है। ऐसे किसानों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने दिसंबर में 40 बैग से अधिक यूरिया की खरीदारी की है। कर्मचारी पता कर रहे हैं कि उन किसानों ने कौन सी खेती की है। साथ ही किस विक्रेता से खाद खरीदी। अगर दुकानदार द्वारा किसान के आधार कार्ड पर किसी और को खाद बेचने की जानकारी मिली तो दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी। अब तक विभाग ने कृषि विभाग ने 40 से अधिक बैग खरीदने वाले भदरौली, बरहन, आंवलखेड़ा, पैंतीखेड़ा, बरौली अहीर और फतेहाबाद के आठ किसानों को चिह्नित किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।