{"_id":"6909ea60d5624d66df01deb5","slug":"video-video-karataka-paranaema-para-sharathathhal-lgaega-aasatha-ka-dabka-ghata-va-saravara-para-haga-thapathana-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, घाट व सरोवरों पर होगा दीपदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी, घाट व सरोवरों पर होगा दीपदान
अंबेडकरनगर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को सरयू व तमसा नदी के विभिन्न घाटों के साथ श्रवण क्षेत्र व गोविंद साहब तीर्थ स्थल पर भोर चार बजे से ही श्रद्धालु स्नान कर दर्शन पूजन कर रहे हैं। इसी के साथ शाम को घाटों और सरोवरोें पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से वृहद स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
डीएम अनुपम शुक्ला व एसपी अभिजीत आर शंकर समेत तमाम अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं और सुरक्षा व्यवस्था के साथ गोताखोरों की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए।
श्रवण क्षेत्र। श्रवण क्षेत्र धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर करीब दो हजार श्रद्धालु स्नान करेंगे। साथ ही शाम को यहां 21 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। काशी से आने वाले पुरोहित शाम को विशेष डमरू आरती करेंगे। श्रवण क्षेत्र न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ. अनुपम पांडेय के संयोजन में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। यहां के चार घाटों के अलावा भगवान श्रीराम, शिव और हनुमान जी के प्रतिमा स्थल, श्रवण कुमार की समाधि व मुख्य मंदिर में भी दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।
एडीएम रंजीत कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतीक्षा सिंह, सीओ सिटी नीतीश कुमार तिवारी, बीडीओ हौसिला प्रसाद व एडीओ पंचायत दुर्गा पांडेय ने तैयारियां देखीं। यहां घाट की साफ-सफाई कर इसे तैयार किया गया है। साथ ही नदी की सफाई कराकर बैरीकेडिंग कराई गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।