Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Amethi News
›
VIDEO : Amethi: सड़क किनारे पटरियों की बोली लगने से जाम की मंडी में इजाफा, बेतरतीब खड़े वाहन बढ़ा रहे परेशानी
{"_id":"673f1faedc8ce8dae005dbd6","slug":"video-amethi-saugdhaka-kanara-pataraya-ka-bl-lgana-sa-jama-ka-mada-ma-ijafa-btaratab-khaugdha-vahana-bugdhha-raha-parashana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Amethi: सड़क किनारे पटरियों की बोली लगने से जाम की मंडी में इजाफा, बेतरतीब खड़े वाहन बढ़ा रहे परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Amethi: सड़क किनारे पटरियों की बोली लगने से जाम की मंडी में इजाफा, बेतरतीब खड़े वाहन बढ़ा रहे परेशानी
अमेठी जिले की चारों नगर निकाय व प्रमुख कस्बों में सड़क व पटरियां अतिक्रमण का शिकार हैं। पटरियां अस्थाई दुकानदारों के लिए बिक जाती हैं तो जाम की मंडी का भाव चढ़ जाता है। ऐसे में सड़क तक लगने वाली दुकानें और सड़कों पर बेतरतीब खड़े वाहन राहगीरों की परेशानी को बढ़ा देते हैं। स्थानीय प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस सब कुछ जानने के बाद अनजान होकर तमाशबीन बन जात हैं।
जाम लोगों की पूरी दिनचर्या को भी प्रभावित कर रहा है। जाम में फंसकर एंबुलेंस पर बैठे मरीज अस्पताल में देर से पहुंचते हैं। जाम से कार्यालय आने-जाने में समय लगता है। हादसे के साथ प्रदूषण की भी समस्या गंभीर होती जा रही है।
जिले की नगर निकाय अमेठी, गौरीगंज, जायस और मुसाफिरखाना हैं। वहीं, जिले की रामगंज, भादर, टीकरमाफी, मुंशीगंज, शाहगढ़, जगदीशपुर, कमरौली, इन्हौना, फुरसतगंज, बहादुरपुर व मोहनगंज मुख्यमार्गों के किनारे बसने से प्रमुख कस्बों के रूप में विकसित हो गए हैं। इन सभी स्थानों पर ज्यादातर सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। नाली के बाहर सड़क तक स्थाई व पटरी दुकानदारों का कब्जा है।
ठेले खुमचें के साथ सड़क तक सब्जी व फलमंडी लगती है। पटरी और काली सड़क तक जब इन दुकानदारों का कब्जा हो जाता है तो आने वाले ग्राहक अपने दो व चार पहिया वाहन सड़क पर आड़ा तिरछा खड़ा कर खरीददारी में मशगूल हो जाते हैं फिर उसके बाद जाम की स्थिति बन जाती है।
जाम में फंसकर राहगीर, स्कूली बच्चे एंबुलेंस व अन्य आवश्यक कार्य से निकले लोग परेशान हो जाते हैं। तिराहों चौराहों पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस तमाशबीन बनी रहती है। वहीं, इन मार्गों से निकलने वाले जिला व संबंधित विभागों के अधिकारी सब कुछ जानकर अनजान बने रहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।