{"_id":"68e0f87a3b79f062150ac977","slug":"video-jaharal-haaa-ayathhaya-ka-bharatakada-saravara-ka-pana-sakaugdha-machhalya-ka-haii-mata-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"जहरीला हुआ अयोध्या के भरतकुंड सरोवर का पानी, सैकड़ों मछलियों की हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जहरीला हुआ अयोध्या के भरतकुंड सरोवर का पानी, सैकड़ों मछलियों की हुई मौत
रामनगरी अयोध्या की पावन धरती पर स्थित भगवान श्रीराम के अनुज भरत की तपोस्थली भरतकुंड सरोवर की निर्मलता पर इन दिनों संकट गहरा गया है। सरोवर में सैकड़ों मछलियां मरकर पानी की सतह पर आ गई हैं। इससे श्रद्धालुओं में आक्रोश और निराशा का माहौल है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कई वर्षों से सरोवर की सफाई नहीं हुई है। इसके चलते जलकुंभी और शैवाल भारी मात्रा में फैल गए हैं। इससे न केवल सरोवर का जल प्रदूषित हो गया है बल्कि श्रद्धालुओं को स्नान करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में भदरसा भरतकुंड नगर पंचायत और पर्यटन विभाग के बीच जिम्मेदारी को लेकर खींचतान जारी रही। इससे समस्या और गंभीर हो गई।
सभासद रामकृष्ण पांडेय ने बताया कि दो वर्ष पहले स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर सरोवर की सफाई की थी, लेकिन उसके बाद कोई पहल नहीं हुई। नगर पंचायत का कहना है कि भरतकुंड पर्यटन विभाग के अधीन है, इसलिए उसके रखरखाव के प्रति उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती है।
हालांकि सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। सोहावल की एसडीएम सविता राजपूत ने निरीक्षण कर घोषणा की है कि पांच अक्तूबर से सफाई कार्य शुरू होगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सुंदरीकरण के कार्य के दौरान कुछ केमिकल पानी में चले जाने से भी मछलियों की मौत हो सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।