Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ayodhya News
›
VIDEO: राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी 2027 में पूरे प्रदेश में लड़ेगी विधानसभा चुनाव, अयोध्या में समीक्षा बैठक
{"_id":"68a713eb7cf6dd0d6900a8a1","slug":"video-video-raja-bhaya-ka-janasatata-thal-lkatataraka-parata-2027-ma-para-parathasha-ma-lugdhaga-vathhanasabha-canava-ayathhaya-ma-samakashha-bthaka-2025-08-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी 2027 में पूरे प्रदेश में लड़ेगी विधानसभा चुनाव, अयोध्या में समीक्षा बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी 2027 में पूरे प्रदेश में लड़ेगी विधानसभा चुनाव, अयोध्या में समीक्षा बैठक
2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में विधायक और पूर्व मंत्री राजा भैया की पार्टी भी जुट गई है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ नेता अक्षय प्रताप सिंह गोपाल बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में चुनाव की तैयारी के लिए मंडलीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल अभी किसी भी दल से गठबंधन नहीं होना है। हम खुद लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे। यदि हमारी सरकार नहीं बनती है तो उस समय के हालात देखकर किसी दल को समर्थन करेंगे।
वहीं, दिल्ली की एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव के अपमान पर उन्होंने कहा कि जब उनके पति ही कुछ नहीं बोल रहे हैं तो और कोई क्यों बोलेगा। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार हम यूपी के विधानसभा चुनाव के लिए व्यापक समीक्षा बैठक कर रहे हैं। 21 अगस्त से 10 दिन तक समीक्षा बैठक का आयोजन चलता रहेगा।
समीक्षा बैठक की शुरुआत रामलला की नगरी से कर रहे हैं। वोट चोरी के संबंध में नेता विपक्ष राहुल गांधी के आरोप पर अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि इसकी समीक्षा होनी चाहिए। पहले भी वोट करते रहे हैं। क्या जब राहुल गांधी की सरकार थी तो क्या वोट नहीं कटते थे। सूप बोले तो बोले चलनी भी बोले, जिसके 72 छेद। ग्राम प्रधान के चुनाव की अलग वोटर लिस्ट होती है। विधानसभा की अलग वोटर लिस्ट होती है। लोकसभा की अलग वोटर लिस्ट होती है। सभी वोटर लिस्ट एक होनी चाहिए। 2027 के चुनाव में गठबंधन को लेकर अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।
मीडिया से सवाल किया कि क्या आप लोग हमको विकलांग बनना चाहते हैं। हम कमजोर नहीं होना चाहते। हम अपनी सरकार बनाएंगे। यदि हमारी सरकार नहीं बनी तो जो नेता जीत कर आएंगे, वह तय करेंगे किसके साथ खड़े होंगे।
दिल्ली की मस्जिद में डिंपल यादव के अपमान पर अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि जब हम शादी करते हैं तो कसम खाते हैं की पत्नी की रक्षा करेंगे लेकिन वोट के लिए चुप रहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जब उनकी पत्नी का अपमान हुआ तो उनको बोलना चाहिए था। जब पति ही नहीं बोलेगा तो कौन बोलेगा। अखिलेश यादव केवल इसलिए नहीं बोले कि वे एक जाति और एक धर्म की राजनीति कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।