{"_id":"693286e79339ed26f409b130","slug":"video-video-khata-ma-saga-taugdhana-nakal-tana-kasharaya-lpata-18-ghata-btha-bha-saraga-naha-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: खेत में साग तोड़ने निकलीं तीन किशोरियां लापता, 18 घंटे बाद भी सुराग नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: खेत में साग तोड़ने निकलीं तीन किशोरियां लापता, 18 घंटे बाद भी सुराग नहीं
रामनगर कोतवाली क्षेत्र के बिछलका गांव में बृहस्पतिवार शाम खेतों में साग तोड़ने निकलीं तीन किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों की बेचैनी बढ़ी और रात होते-होते गांव में अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस हरकत में आई और तलाशी के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। गांव में बेचैनी का माहौल बना हुआ है।
पुलिस के अनुसार 13, 14 और 15 साल की तीन सहेलियां शाम करीब चार बजे यह कहकर घर से निकली थीं कि वे खेतों से बथुआ तोड़ने जा रही हैं। करीब छह बजे तक जब वे वापस नहीं लौटीं तो परिजन उन्हें खोजते हुए खेतों तक पहुंचे, लेकिन किशोरियों का कोई पता नहीं चला। इसी बीच रात गहराने लगी तो चिंता और बढ़ गई। परीजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कोतवाल अनिल कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और छानबीन शुरू की। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ रामनगर गरिमा पंत भी मौके पर पहुंचीं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि लापता किशोरियों में से एक दलित समाज से है। पुलिस को जानकारी मिली कि तीन में से एक किशोरी के पास मोबाइल फोन था। सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास शुरू किया गया है, ताकि कोई सुराग मिल सके।
18 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किशोरियों का पता न लगने से पुलिस भी चिंतित है। सीओ गरिमा पंत का कहना है कि किशोरियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं। हर संभावित स्थान पर पड़ताल की जा रही है। जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।