{"_id":"664de25f19caa668690ab5cd","slug":"video-parayagaraja-ma-parathhana-sahayaka-ka-nalbna-para-bral-kashhataraya-karayalya-ka-karamacaraya-na-kaya-varathha-paratharashana","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : प्रयागराज में प्रधान सहायक के निलंबन पर बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : प्रयागराज में प्रधान सहायक के निलंबन पर बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के प्रधान सहायक के निलंबन के विरोध में बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जब तक निलंबन आदेश निरस्त नहीं हो जाता। तब तक कार्यालय में ताला डालकर वे प्रदर्शन करते रहेंगे। साथ ही शासकीय कार्य नहीं करेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कर्णिक संघ की जिला इकाई के क्षेत्रीय अध्यक्ष केशव कुमार सेन के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में पवन कुमार भारतीय प्रधान सहायक हैं। वह उच्च न्यायालय में विभाग की ओर से पैरवी के लिए संबद्ध हैं। उन्हें सचिव ने बिना कारण बताए निलंबित कर दिया है। इसके विरोध में बुधवार को कर्मचारियों ने कार्यालय भवन के मुख्य द्वार पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। क्षेत्रीय कार्यालय सचिव को ज्ञापन देकर कहा कि जब तक निलंबन आदेश निरस्त नहीं किया जाता है। वे तब तक कार्यालय का कोई कार्य नहीं करेंगे। साथ ही बरेली क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्य कार्यालय प्रयागराज व अन्य कार्यालयों में संबद्ध किए गए कर्मचारियों को कार्यमुक्त का आदेश पारित किया जाए। उन्हें बरेली क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कराया जाए। ऐसा नहीं होने पर प्रदर्शन जारी रहेगा। दरअसल आरोप है कि एक प्रकरण में प्रयागराज के सचिव की लापरवाही से अवमानना हुई थी, लेकिन सचिव ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया।माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव डॉ. नीरज कुमार पांडे ने बताया कि प्रधान सहायक के निलंबन के विरोध में कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मागों को सुना गया, बाद में प्रदर्शन बंद कर दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।