{"_id":"68691dc4f0b95ad68403fadd","slug":"video-many-people-from-all-over-world-reached-domri-to-do-jal-kriya-yoga-in-ganga-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"गंगा में जल क्रिया योग करने डोमरी पहुंचे विश्वभर से आए 40 लोग, VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गंगा में जल क्रिया योग करने डोमरी पहुंचे विश्वभर से आए 40 लोग, VIDEO
विश्व के 10 से अधिक देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से आए 40 योग साधक शनिवार सुबह काशी पहुंचे और महाश्मशान मणिकर्णिका घाट के सामने डोमरी क्षेत्र में गंगा नदी में जल क्रिया योग किया। सुबह 6 बजे शुरू हुआ यह विशेष योग सत्र करीब दो घंटे चला, जिसमें साधकों ने गंगा के निर्मल जल में डुबकी लगाकर पंचतत्वों में से "जल तत्व" के साथ सामंजस्य साधा। यह कार्यक्रम बंगलौर के प्रसिद्ध योगगुरु योगऋषि महेशा जी के नेतृत्व में आयोजित सात दिवसीय योग कार्यशाला का हिस्सा है। इस कार्यशाला में प्रतिदिन एक-एक तत्व पर केंद्रित योग कराया जा रहा है – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश। इस कार्यशाला की सदस्य जाह्नवी ढोलकी ने बताया, हमारा शरीर पांच तत्वों से बना है। इन तत्वों के साथ सामंजस्य बिठाना ही पूर्ण योग की ओर पहला कदम है। काशी जैसी दिव्य नगरी इस साधना के लिए सर्वोत्तम स्थान है। इसलिए हम हर साल काशी और ऋषिकेश में यह कार्यशाला आयोजित करते हैं। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष कार्यशाला में अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका सहित कई देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। सभी ने काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा और गंगा की शुद्धता को अनुभव करते हुए योगाभ्यास किया। कार्यशाला आगे भी विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग तत्वों के अनुरूप आयोजित होगी, जिनमें अग्नि तत्व के लिए यज्ञ, वायु तत्व के लिए प्राणायाम और आकाश तत्व के लिए ध्यान प्रमुख रहेंगे। काशीवासियों के लिए यह आयोजन आध्यात्मिक चेतना और योग के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रतीक बनता जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।