{"_id":"6975a235a7c304bc110cc915","slug":"video-repair-work-on-tarapur-kanera-road-ignores-standards-causing-widespread-anger-among-locals-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"तारापुर–कनेरा मार्ग की मरम्मत में मानकों की अनदेखी, स्थानीय लोगों में भारी रोष; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तारापुर–कनेरा मार्ग की मरम्मत में मानकों की अनदेखी, स्थानीय लोगों में भारी रोष; VIDEO
चंदौली के तारापुर रेलवे फाटक से कनेरा गांव को जोड़ने वाली लगभग दो किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क की मरम्मत कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। करीब 15 लाख रुपये की लागत से यह मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि तारापुर रेलवे फाटक से कनेरा गांव तक जाने वाली यह मुख्य सड़क आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए आवागमन का प्रमुख मार्ग है। वर्षों से जर्जर स्थिति में पड़ी इस सड़क पर गड्ढों के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा मरम्मत कार्य शुरू कराया गया, लेकिन कार्य शुरू होते ही गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुरानी सड़क पर न तो मानक के अनुसार भस्सी डाली जा रही है और न ही पर्याप्त गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। इसके बजाय पानी और केमिकल डालकर गिट्टी को मिक्स किया जा रहा है, जिससे गिट्टी पूरी तरह काली हो जा रही है। वहीं अलकतरा की मात्रा बेहद कम होने के साथ-साथ गिट्टी की ऊंचाई भी मानक से कम रखी जा रही है। स्थिति यह है कि सड़क पर एक ओर काम चल रहा है, तो दूसरी ओर गिट्टियां उखड़कर किनारे जा रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की गिट्टियां पैरों से ही उखड़ जा रही हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि निर्माण कार्य बेहद घटिया स्तर का किया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि इस मरम्मत कार्य में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। ठेकेदार की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि शिकायत करने पर वह आग-बबूला हो जा रहा है।
इसको लेकर राहगीरों और ग्रामीणों में आक्रोश है। विकास यादव, संदीप यादव, वीरेंद्र मिश्रा, राम लखन, विजेंद्र यादव, पवन मिश्रा, राम लच्छन यादव, राजेश मिश्रा सहित अन्य लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
वहीं इस संबंध में जब अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर शिकायत मिली है। मामले की जांच कराई जाएगी और यदि किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो उसे दूर कराने की कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।