{"_id":"67aa175b7b71787b340bc5e4","slug":"video-solar-park-to-be-built-on-3600-acres-of-land-in-chitrakoot-people-will-get-employment","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चित्रकूट में 36 सौ एकड़ भूमि में बनेगा सोलर पार्क, लोगों को मिलेगा रोजगार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चित्रकूट में 36 सौ एकड़ भूमि में बनेगा सोलर पार्क, लोगों को मिलेगा रोजगार
कभी डकैतों के लिए जानी जाने वाली भूमि पर अब 800 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क परियोजना संचालित होगी। सोमवार को विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने मानिकपुर के डोडा माफी में भूमि पूजन किया। जो 3600 एकड़ भूमि में बनेगा। पार्क निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
पाठा क्षेत्र के डोडा माफी गांव समेत आसपास के गांवों में डकैतों की चहलकदमी रहा करती थी। हलांकि अब डकैतों का खात्मा हो चुका है। ऐसे में अब यहां विकास की संभावनायें बढी हैं। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार) एवं यूपी नेडा (उत्तर प्रदेश सरकार) का संयुक्त उपक्रम टुस्को लिमिटेड सोलर पार्क का निर्माण करा रही है। भूमि पूजन के बाद विधायक ने कहा कि सोलर पार्क का निर्माण के लिए 15 गांव की 3600 एकड़ (2350 एकड़ निजी भूमि और 1250 एकड़ सरकारी भूमि) चिन्हित की गई है। जिसमें से 3271 एकड़ भूमि का अनुबंध हो गया है। कहा कि किसानों को हर तीसरे वर्ष पांच फीसदी धनराशि बढ़ाई जाएगी। जिससे किसानों को फायदा होगा। अभी भी 200 एकड़ जमीन कम है। जिलाधिकारी शिवशरणणप्पा जीएन ने कहा कि 800 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क टुस्को बना रहा है। परियोजना 4700 करोड़ की है। इंवेस्टमेंट रोजगार का नया अवसर मिलेगा। एडीएम उमेश चंद्र निगम, एसडीएम सौरभ यादव, परियोजना अधिकारी यूपी नेडा अजय कुमार श्रीवास्तव, टुस्को के उप-महाप्रबंधक जितेंद्र नाथ सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवल किशोर मिश्र मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।