Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Etah News
›
Attempt to occupy ashram's land woman from village reached police station narrated the whole incident
{"_id":"682c4da52d5d4d0e720ce0b9","slug":"video-attempt-to-occupy-ashrams-land-woman-from-village-reached-police-station-narrated-the-whole-incident-2025-05-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: आश्रम की जमीन पर कब्जे का प्रयास, थाने पहुंची गांव की महिला; बताई पूरी घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: आश्रम की जमीन पर कब्जे का प्रयास, थाने पहुंची गांव की महिला; बताई पूरी घटना
एटा की जलेसर तहसील जलेसर के ग्राम अरबगढ़ में ग्राम सभा की भूमि पर स्थित देवी-देवताओं की मूर्तियों और आश्रम की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर एक गंभीर विवाद उत्पन्न हो गया है। स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मुकेश यादव और उसके सहयोगियों ने ईंटें डालकर जबरन कब्जा करने की कोशिश की, जिसके विरोध में महिलाओं और बच्चों ने आवाज उठाई।
घटना के अनुसार, जब मुकेश यादव ने ग्राम समाज की भूमि पर ईंटें डालने का प्रयास किया, तो प्रार्थिया आशा देवी और अन्य महिलाओं ने इसका विरोध किया। इस पर मुकेश यादव और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से लैस होकर महिलाओं और बच्चों पर हमला कर दिया। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बरता दिखाई दे रही है।
घटना में मन्जू देवी, सर्वेश देवी, रेशमा देवी, रजनी कुमारी और आशा देवी सहित कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मन्जू देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलेसर लाया गया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए एटा के रानी अबन्तीबाई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आश्रम की भूमि पर वर्षों से काली माता, दुर्गा माता, हनुमान जी और भोले बाबा की मूर्तियाँ स्थापित हैं। मुकेश यादव और उसके सहयोगियों की दबंगई से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए और दबंगों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं।
प्रार्थिया आशा देवी ने कोतवाली जलेसर में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मुकेश यादव और उसके साथियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया और उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि मुकेश यादव अपने नापाक इरादों में सफल हो गया, तो इससे पूरे गांव को अपूरणीय क्षति होगी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकेश यादव तथा उसके साथियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।