{"_id":"68381772622ba21cd90bdd94","slug":"video-amar-ujala-bhavishya-jyoti-samman-ceremony-showed-path-to-golden-future-to-the-meritorious-students-2025-05-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह, मेधावियों को सुनहरे भविष्य की राह दिखाई, देखें VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह, मेधावियों को सुनहरे भविष्य की राह दिखाई, देखें VIDEO
मेधा के उत्सव में मिले पदक ने कामयाब चेहरों की चमक और बढ़ा दी। उनको मंच पर बुलाया गया तो दीर्घा तालियों से गूंज उठा। प्रशस्ति पत्र मिला तो मेधावी मुस्करा उठे। मौका था अमर उजाला की ओर से आयोजित भविष्य ज्योति सम्मान समारोह का। शहर के माल गोदाम रोड स्थित अग्रवाल पैलेस के सभागार की स्वर्णिम आभा में मंगलवार को हुए इस कार्यक्रम में अतिथियों ने उनका हौसला बढ़ाने के साथ ही, उनको भविष्य की चुनौतियों के प्रति आगाह करते हुए लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्हें सुनहरे भविष्य की राह दिखाई और कैरियर का चयन बेहद सोच समझकर करने का सुझाव दिया।
किसी भी काम के प्रति डेडीकेशन जरूरी: डीएम
गाजीपुर। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि टॉपर बनना अच्छी बात है, लेकिन इससे आगे का सफर तय करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। किसी भी काम के प्रति डेडीकेशन जरूरी है। लक्ष्य निर्धारित कर समर्पण की भावना से कड़ी मेहनत करें तो आगे की राह भी आसान होगी। बाधाओं को हटाते हुए आगे बढ़ने और मजबूती से लक्ष्य हासिल कर जीवन को सफल बनाना है। जब हम जिंदगी में कुछ करने की ठान लेते हैं तो उसे पाने के लिए हर कोशिश करते हैं। अनुशासित होकर कड़ी मेहनत की जाए तो मंजिल जरूर मिलेगी। विद्यार्थियों की कामयाबी में उनके परिजन और शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। अभिभावकों का मोरल सपोर्ट बहुत जरूरी है। सफलता के लिए प्रोत्साहन जरूरी है। इससे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। अमर उजाला भविष्य ज्योति सम्मान समारोह मेधावियों के मनोबल को बढ़ाने वाला है। अमर उजाला से मिला सम्मान विद्यार्थियों के परिश्रम को प्रोत्साहित करने वाला है। इससे विद्यार्थियों को भविष्य में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।
यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत और अनुशासन का फल: एसपी
पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने कहा कि यह उपलब्धि आप सभी की मेधा, मेहनत एवं अनुशासन का फल है। यह एक अच्छी शुरुआत है। उज्ज्वल भविष्य के लिए और मेहनत करने की जरूरत है, जो लक्ष्य बनाएं उसे हर हाल में हासिल करने में जुट जाएं। कभी भी लक्ष्य से भटकना नहीं चाहिए। हौसला मजबूत होता है, तो मंजिल जरूर मिलती है। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि अमर उजाला की तरफ से मेधा का सम्मान किया जाता है। छात्रों को प्रोत्साहित करने से उन्हें मनोबल मिलता है। अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह बच्चों के कॅरियर का चुनाव करने में सहयोग करें। सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं जिन्होंने बच्चों का सही मार्गदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद भी किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।