{"_id":"6884a3e77b13877540044401","slug":"video-villagers-anger-erupted-against-executive-engineer-first-2025-07-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"अधिशाषी अभियंता प्रथम के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, देखें VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अधिशाषी अभियंता प्रथम के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, देखें VIDEO
गाजीपुर इस समय नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में अघोषित बिजली कटौती हो रही है जो इस भीषण उमस भरी गर्मी में जनता बेहाल है तो वहीं विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता पीके तिवारी के तानाशाह रवैए से जिले के जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के जनताओं में काफी आक्रोश है, वही ऊर्जा मंत्री सहित मुख्यमंत्री एक तरफ जनता की समस्याओं को प्रमुखता से सुनने का आदेश विभाग के अधिकारियों को देते हैं और इधर अधिशाषी अभियंता पीके तिवारी अपने दफ्तर में ऐसी में बैठकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण नहीं करते हैं तो वही उपखंड पारा, जंगीपुर, कासिमाबाद, मरदह, जखनिया के एसडीओ बेलगाम व भ्रष्ट हो चुके हैं, वही उपकेंद्र अंधऊ से निर्गत रूहिपुर गांव में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले 5 दिनों से जलने के बाद लगा था परन्तु एसडीओ प्रमोद यादव अवर अभियंता अवधेश कुशवाहा तथा अधिशाषी अभियंता पीके तिवारी के घोर लापरवाही के वजह से पिछले 5 दिनों से उक्त गांव में लगे ट्रांसफार्मर को चार्ज नहीं किया गया, जिसमें उपकेंद्र अंधऊ पर जितने भी संविदा कर्मी हैं सब के सब भ्रष्टाचार में लिप्त है वही फील्ड में पिछले 8 से 14 सालों से एक ही उपकेंद्र पर अधिकतर संविदा कर्मी जमे हुवे हैं जो फील्ड से अवैध वसूली करके आम जनता का उत्पीड़न करके अपने संबंधित एसडीओ एक्सियन सहित जेई का पैकेट भर रहे हैं और सरकार कान में रुवा एवं आंख पर पट्टी बांधे हुवे है। इधर कल रात्रि 10 बजे के आस पास जिला पंचायत रणजीत यादव के नेतृत्व में उपकेंद्र अंधऊ पर अवर अभियंता का घेराव किए जिसमें मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा जिसमें आने वाले समय में कभी भी जनता का गुस्सा विद्युत विभाग पर फूट सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।