{"_id":"690b0b994585773404041e88","slug":"gonda-news-youth-dies-in-rpf-custody-family-alleges-rpf-clarifies-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Gonda News: आरपीएफ की अभिरक्षा में युवक की मौत, परिवार का आरोप..RPF की सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: आरपीएफ की अभिरक्षा में युवक की मौत, परिवार का आरोप..RPF की सफाई
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 05 Nov 2025 02:02 PM IST
गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के किनकी गांव में चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक की आरपीएफ की अभिरक्षा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान संजय सोनकर (30) निवासी किनकी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक और आक्रोश का माहौल फैल गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आरपीएफ पर संजय की पिटाई कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है।
मृतक के भाई राजू सोनकर के मुताबिक, मंगलवार सुबह आरपीएफ के कुछ जवान गांव पहुंचे और उसके भाई संजय को यह कहकर पकड़ लिया कि वह रेल संपत्ति चोरी के मामले में शामिल है। राजू का कहना है कि “मेरे भाई पर झूठा आरोप लगाया गया। बिना किसी सबूत के उसे हिरासत में लेकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी जान चली गई।”
वहीं, आरपीएफ पक्ष ने इन आरोपों को खारिज किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि संजय को चोरी के मामले में पकड़ा गया था और उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ था। इंस्पेक्टर ने कहा, “आरपीएफ पोस्ट लाते समय संजय ने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे तत्काल गोंडा राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।” उन्होंने बताया कि घटना की पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस बीच, संजय की मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सदमे में उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि आरपीएफ के जवान अक्सर गांव में आकर लोगों को डराते-धमकाते हैं। परिजनों ने मांग की है कि संजय की मौत की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।