Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ground report from 45 districts of Uttar Pradesh youth openly spoke on development law and order
{"_id":"61daf6587906e77c6b7a9f62","slug":"ground-report-from-45-districts-of-uttar-pradesh-youth-openly-spoke-on-development-law-and-order","type":"video","status":"publish","title_hn":"उत्तर प्रदेश के 45 जिलों से ग्राउंड रिपोर्ट , विकास,कानून व्यवस्था पर खुलकर युवाओं ने रखी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तर प्रदेश के 45 जिलों से ग्राउंड रिपोर्ट , विकास,कानून व्यवस्था पर खुलकर युवाओं ने रखी बात
वीडियो डेस्क,अमर उजाला.कॉम Published by: प्रतीक्षा पांडेय Updated Sun, 09 Jan 2022 08:21 PM IST
Link Copied
उत्तर प्रदेश में इस बार 15 करोड़ मतदाता है और इनमें से 32% युवा हैं । इन युवाओं मे लगभग 19 लाख ऐसे हैं जो 18 से 19 साल के बीच के हैं और पहली बार मतदान करने जा रहे हैं। इन आंकड़ों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में युवाओं के वोट का क्या महत्व होगा। उत्तर प्रदेश की राजनीति में युवा इस बार सबसे मजबूत कड़ी साबित होंगे ।अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में पहुंचा जहां हमने युवाओं की नब्ज टटोली। युवाओं के बीच चुनावी मुद्दों में बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा था। सभी ने रोजगार को प्राथमिकता देते हुए सरकारों से रोजगार के अवसर बढ़ाने की अपील की।
15 करोड़ मतदाता,32% युवा
19 लाख 18 से 19 साल के बीच
भर्ती परीक्षाएं और पठन-पाठन के सुविधाओं पर भी युवाओं ने बेबाकी से अपना पक्ष रखा । विकास और कानून व्यवस्था पर भी युवाओं ने अपनी बात रखते हुए वर्तमान सरकार और पहले की सरकारों की तुलना की
90 फ़ीसदी युवाओं ने उत्तर प्रदेश चुनाव की लड़ाई अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ के बीच की बताइ और ज्यादातर युवाओं ने योगी आदित्यनाथ को बतौर मुख्यमंत्री पसंद भी किया।
इसमें कोई संदेह नहीं उत्तर प्रदेश चुनाव में युवाओं की भागीदारी सर्वोपरि होगी और लगभग सभी दल पहले इन्हें लुभाने की कोशिश में है इसलिए चाहे सपा हो या बीजेपी या फिर कांग्रेस सब ने अपनी चुनावी शुरुआत में युवाओं को ही प्राथमिकता दी है दी है। उत्तर प्रदेश के चुनाव में यही युवा सबसे बड़ा फैक्टर साबित होंगे क्योंकि साल 2017 में युवा वोटरों की संख्या 14.16 करोड़ थी जो इस बार बढ़कर 19.89 करोड़ हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।