{"_id":"6846d007aeec748ae10f50af","slug":"video-construction-work-of-shiva-temple-corridor-in-gola-gokarnath-gains-momentum-2025-06-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य में तेजी, बनाई जा रहीं सीढ़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्य में तेजी, बनाई जा रहीं सीढ़ियां
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण में तेजी से कार्य हो रहा है। इन दिनों तीर्थ की सीढ़ियों को बनाने से लेकर मुख्य रास्ते का भी काम जोरों पर चल रहा है। तीर्थ की सीढ़ियों पर छायादार पौधे लगाने के लिए 12 बड़े खांचे बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा मंदिर के मुख्य मार्ग पर नाला निर्माण का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। नाला निर्माण मुख्य मार्ग के आगे पीपल के पेड़ तक पहुंच गया है। इसके साथ ही पीपल के पेड़ से अस्थाई बाउंड्री वाल का निर्माण भी प्रारंभ करा दिया गया है, ताकि सावन में आने वाले भक्त रास्ते से तीर्थ की सीढ़ियों पर न जा सकें और निर्माण कर प्रभावित न हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।