अमर उजाला नेटवर्क, मऊ Published by:
गीतार्जुन गौतम Updated Sun, 26 Sep 2021 10:05 AM IST
मुख्तार के करीबी कोयला माफिया उमेश सिंह के शॉपिंग कॉम्पलेक्स पर चला बुलडोजर। कोर्ट के आदेश पर भीटी चौराहा स्थित शॉपिंग मार्ट को प्रशासन ने कराया ध्वस्त। एडीएम की निगरानी में चला ध्वस्तीकरण का अभियान। मिनटों में ध्वस्त हो गया 10 करोड़ का शॉपिंग कॉम्पलेक्स। मऊ में गिराया गया मुख्तार के करीबी शॉपिंग कॉम्पलेक्स। मुख्तारी अंसारी गैंग पर मऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई।