न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा Published by:
Abhishek Saxena Updated Tue, 21 Sep 2021 11:37 AM IST
आगरा जिले में बुखार का प्रकोप जानलेवा साबित हो रहा है। पिनाहट क्षेत्र में रविवार को बुखार के कारण गांव चचिहा के पूर्व प्रधान रवि पांडेय के 14 वर्षीय पुत्र छोटू की मौत हो गई। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि छोटू को दो दिन से बुखार आ रहा था। फतेहाबाद के निजी चिकित्सक के यहां से दवा दिलवा कर लाए थे। रविवार सुबह को तेज बुखार होने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। आगरा ले जाते समय सुबह तकरीबन पांच बजे रास्ते में छोटू ने दम तोड़ दिया। जिले में चार दिन में बुखार से यह आठवीं मौत है।