Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Mau News
›
VIDEO : Mau DM released video message, voter list revision special campaign, names will be added to voter list
{"_id":"673f09715f6075dce1040e2e","slug":"video-mau-dm-released-video-message-voter-list-revision-special-campaign-names-will-be-added-to-voter-list","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मऊ डीएम ने जारी किया वीडियो संदेश, मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान, मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मऊ डीएम ने जारी किया वीडियो संदेश, मतदाता सूची पुनरीक्षण विशेष अभियान, मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे नाम
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बताया कि एक जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण का कार्य 29 अक्तूबर 2024 से चल रहा है। आयोग की तरफ से 23, 24 नवंबर को विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई है। इस तिथि पर सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदेय स्थलों पर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक उपलब्ध रहेंगे। जिलाधिकारी ने विशेष अभियान की तिथि को देखते हुए वीडियो संदेश जारी कर समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि इन विशेष तिथियां को समस्त जनपदवासी अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा लें। विशेष कर जनपद में निर्वाचक नामावली में जेंडर रेशियों कम होने पर उन्होंने ऐसी महिला मतदाताओं से विशेष अपील की है जो एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही हैं। इसके अलावा जिन महिला मतदाताओं ने 18 वर्ष पूर्ण कर ली हैं, उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं। उनसे भी उन्होंने अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करने की अपील की है। साथ ही साथ जनपद के जागरूक मतदाताओं से भी अपने घर और आसपास के छूटे समस्त लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए प्रेरित करने की अपील की है। जनगणना के अनुसार प्रति हजार पुरुषों के पीछे जनपद का लिंगानुपात 973 है, लेकिन मतदाता सूची में जेंडर रेशियों जनपद का मात्र 892 है। विधानसभा वार जेंडर रेशियों मधुबन में सर्वाधिक 907, घोसी में 873, मुहम्मदाबादगोहना में 896 और विधानसभा क्षेत्र मऊ में 896 है, जो कि निर्वाचन आयोग के जनपद के लिए मानक जेंडर रेशियों 979 के सापेक्ष बहुत कम है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील के साथ ही साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारियों को भी महिला मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष अभियान के दिन जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा पर्यवेक्षकीय अधिकारियों की तरफ ेसे बूथों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान यदि कोई भी बूथ लेवल ऑफिसर अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को भी ब्लॉक पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं जिससे ग्राम स्तरीय अधिकारियों के कार्यों का पर्यवेक्षण किया जा सके। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी विशेष अभियान की तिथियो के दौरान घर-घर भ्रमण कर मतदाताओं, विशेष कर महिला मतदाताओं का नाम सूची में जुड़वाने के निर्देश दिए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।