{"_id":"68b810a21c2cc616ba06e428","slug":"video-hastinapur-flood-alert-ganga-erosion-threatens-villages-families-evacuated-2025-09-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: हस्तिनापुर में गंगा का भीषण कटान, बस्तोरा नारंग समेत कई गांवों में हड़कंप, लोग घर छोड़कर भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: हस्तिनापुर में गंगा का भीषण कटान, बस्तोरा नारंग समेत कई गांवों में हड़कंप, लोग घर छोड़कर भागे
मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और गंगा नदी के तेज कटान ने खादर क्षेत्र की स्थिति नाजुक कर दी है। पिछले कई दिनों से गंगा की धार लगातार गांवों की ओर बढ़ रही है। रविवार को हालात और बिगड़ गए, जब गंगा की धारा बस्तोरा नारंग गांव तक पहुंच गई।
गंगा को गांव के पास आता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को घरों का सामान सहित सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे। कई परिवार गांव खाली कर चुके हैं। इस दौरान गांव के संपर्क मार्गों पर भी पानी भर गया है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
गंगा के कटान से बस्तोरा नारंग, मखदुमपुर किशोरपुर, जलालपुर जोरा सहित कई गांव प्रभावित हुए हैं। हजारों लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां एक ओर जमीन पर बाढ़ का पानी ग्रामीणों को डरा रहा है, वहीं आसमान से लगातार बरस रही बारिश मुसीबत और बढ़ा रही है।
प्रशासनिक अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हों और गंगा के किनारे न जाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।