पुलिस ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने को जिलेभर में शरारती तत्वों और चुनाव प्रभावित करने में भूमिका रखने वाले 3000 से ज्यादा लोगों को रेड कार्ड दिया है। थाना पुलिस ने यह कार्रवाई पिछले सात सप्ताह दिन में की है और इनका पूरा रिकार्ड बनाया गया है। इनको नोटिस देने के साथ ये भी बताया गया है कि कहीं पर चुनाव प्रभावित करने में भूमिका सामने आई तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
मंगलवार को देहलीगेट, कोतवाली, लिसाड़ीगेट, लोहियानगर, रेलवेरोड, लालकुर्ती, मेडिकल पुलिस ने जिलेभर में कई लोगों को रेड कार्ड दिए हैं। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जिस इलाके में चुनाव प्रभावित करने की घटनाएं पूर्व में हुई है, वहां लोगों को चिन्हित कर ये कार्रवाई की है।