{"_id":"670d0e5428be6e0fae0bdf7a","slug":"video-a-woman-visitor-was-robbed-in-mirzapurs-halali-police-is-investigating","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मिर्जापुर के हालिया में महिला दर्शनार्थी के साथ लूट, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मिर्जापुर के हालिया में महिला दर्शनार्थी के साथ लूट, पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम मंदिर में सोमवार को दर्शन- पूजन के लिए गई महिला दर्शनार्थी की सोने की चेन कट गई। प्रयागराज के सोनवर्षा हाटा गांव निवासी महिला दर्शनार्थी संगीता पटेल पत्नी अनिल सोमवार सुबह गड़बड़ा धाम परिजनों के साथ शीतला माता का दर्शन पूजन करने गई थी। गर्भगृह में दर्शन पूजन के बाद चोर ने गले में पहनी हुई उनकी सोने की चेन काट लिया। महिला के शोर मचाने पर मंदिर परिसर में कर्मियों ने अन्य दर्शनार्थियों की तलाशी ली, लेकिन सोने की चेन का पता नहीं चला। आखिरकार रोते-बिलखते हुये महिला दर्शनार्थी सुरक्षा व्यवस्था को कोसते हुए अपने घर चली गई। घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह व उप निरीक्षक श्याम लाल ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला लेकिन मंदिर परिसर में लगे 12 सीसीटीवी कैमरे में तीन कैमरा खराब होने से चोर की शिनाख्त नहीं हो सकी। एक सप्ताह के अंदर मंदिर परिसर में दूसरी बार महिला दर्शनार्थी के गले से सोने की चेन का चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। मंदिर परिसर के अंदर या बाहर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती तो पुलिस चेन चोरी करने वाले चोर तक पहुंच सकती थी। मंदिर परिसर के बाहर सीसीटीवी कैमरे का ठीक नहीं होना। मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद नहीं होने से दर्शनार्थियों में आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित महिला दर्शनार्थी संगीता पटेल ने बताया कि गड़बड़ा धाम में दर्शन- पूजन के दौरान गले में पहनी हुई सोने की चेन कट गई। सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।