{"_id":"674310b10cb6905f700dcd22","slug":"video-raebareli-ejata-na-17-mahalo-ka-lgaya-18-lkha-rapaya-ka-cana-bka-sa-aaya-natasa-ta-uugdha-gae-hasha","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Raebareli: एजेंट ने 17 महिलाओं को लगाया 18 लाख रुपये का चूना, बैंक से आया नोटिस तो उड़ गए होश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Raebareli: एजेंट ने 17 महिलाओं को लगाया 18 लाख रुपये का चूना, बैंक से आया नोटिस तो उड़ गए होश
रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के कोलवा हमीरमऊ गांव में महिला स्वयं सहायता समूह में कार्य कराने वाली महिला एजेंट ने ऋण दिलाने का झांसा देकर समूह की महिलाओं के नाम से विभिन्न बैंकों से 18 लाख रुपये निकल लिए। अब बैंककर्मी समूह की महिलाओं से रुपये वापस करने का दबाव डाल रहे हैं। साथ ही कुर्की कराने की भी धमकी दी गई है।
मामले को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन कर महिला एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गदागंज निवासी मालती त्रिपाठी, शांति देवी, गीत देवी, सोनी, शिव कुमारी, अनीता, सरिता, नीलम, सन्नो, रीता, अनुराधा, सुमित्रा, सुनीता देवी, रामवती, अनीता, विद्या, देवी, रामधुनी आदि ने रविवार को थाने के बाहर प्रदर्शन किया।
पुलिस को दी गए शिकायती पत्र के मुताबिक महिला स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली एक महिला ने समूह की 17 महिलाओं को बैंकों से ऋण दिलाने का झांसा दिया। महिला एजेंट ने शातिराना तरीके से 17 महिलाओं के कागजी दस्तावेज पूरे कराए फिर उनके अगूंठे का निशान लगवाकर कई चक्र में 18 लाख रुपये निकाल लिए। इधर जब समूह की महिलाएं ऋण का पैसा देने की बात करतीं तो महिला एजेंट सभी को कुछ रुपया देकर शांत कर देती है।
उधर, जब बैंकों से 17 महिलाओं के पास नोटिस आने लगी तो सभी के होश उड़ गए। सभी ने महिला एजेंट से रुपये वापस करने की बात कही तो उनको टरका दिया गया। रविवार को महिलाओं ने प्रदर्शन कर बताया कि महिला एजेंट ने 18 लाख रुपये की रकम कई बैंकों से ऋण के नाम पर निकाल ली है। जबकि पैसा उन्हें नहीं मिला है। जब पैसे की मांग की गई तो महिला एजेंट उन्हें टकराती रही है। थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।