Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Raebareli News
›
VIDEO : Raebareli: गेहूं खरीद केंद्रों पर सन्नाटा, नहीं पहुंचे अन्नदाता, खरीद के लिए खुले 114 केंद्र, नहीं हुई बोहनी
{"_id":"67da792297a36f80d9077aff","slug":"video-raebareli-gaha-kharatha-kathara-para-sananata-naha-pahaca-ananathata-kharatha-ka-le-khal-114-kathara-naha-haii-bhana-2025-03-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Raebareli: गेहूं खरीद केंद्रों पर सन्नाटा, नहीं पहुंचे अन्नदाता, खरीद के लिए खुले 114 केंद्र, नहीं हुई बोहनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Raebareli: गेहूं खरीद केंद्रों पर सन्नाटा, नहीं पहुंचे अन्नदाता, खरीद के लिए खुले 114 केंद्र, नहीं हुई बोहनी
रायबरेली जिले में धान खरीद भले ही 15 मार्च से शुरू हो गई लेकिन अभी तक खरीद केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। वहीं किसानों का कहना है कि फसल पक रही है। इस बार मौसम गर्म है, जिस कारण फसल जल्द पक जाएगी और उसके बाद गेहूं की बिक्री शुरू होगी। हालांकि विपणन विभाग 114 क्रय केंद्रों पर तैयारियां पूरी होने का दावा कर रहा है, लेकिन ज्यादातर खरीद केंद्र पर संसाधन उपलब्ध नहीं हो सके हैं।
ऊंचाहार प्रतिनिधि के मुताबिक। तहसील क्षेत्र में गेहूं खरीद के लिए 14 केंद्र खोले गए हैं। इसमें खरीद एजेंसी पीसीएफ ने ऊंचाहार में बीपैक्स किसुनदासपुर, रामसांडा, ऊंचाहार (अरखा) व पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र व जगतपुर में बीपैक्स भीख सिद्धौर, गोकुलपुर रोझइया व दौलतपुर को केंद्र बनाया है। पीसीयू ने बी पैक्स खुर्रमपुर व यूपीएस ने भी पैक्स रोहनिया में केंद्र खोला है। वहीं खाद्य विभाग ने ऊंचाहार, रोहनिया व जगतपुर में केंद्र बनाया है, जबकि भारतीय खाद्य निगम ने जगतपुर व ऊंचाहार में अपना केंद्र स्थापित किया है। केंद्रों पर कांटा, छन्ना, नमी मापक यंत्र व बोरे आदि मौजूद हैं। दो दिन में किसी भी केंद्र पर एक भी किसान गेहूं बेचने नहीं पहुंचा। किसुनदासपुर केंद प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गेहूं कटने में अभी समय है। इसलिए कोई किसान गेहूं बेचने नहीं आया है।
लालगंज प्रतिनिधि के मुताबिक तहसील क्षेत्र के आठ क्रय केंद्रों में गेहूं खरीद की औपचारिक शुरूआत हो गई है। हालांकि सभी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा है। कोई किसान अपनी उपज लेकर क्रय केंद्र नहीं पहुंचा। कस्बे के नवीन कृषि मंडी परिसर में खाद्य एवं विपणन विभाग के तीन व मंडी परिषद से संबद्ध एक क्रय केंद्र मिलाकर कुल चार क्रय केंद्र खोले गए हैं। वहीं सरेनी में मंडी समिति के दो और खीरों ब्लॉक में मंडी समिति व पीसीएफ से संबद्ध एक-एक क्रय केंद्र मिलाकर तहसील क्षेत्र में कुल आठ क्रय केंद्र खोले गए हैं। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्रों में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। केंद्र में दो हजार बोरे उपलब्ध हैं। अभी तक 46 किसानों ने पंजीकरण कराया है।
सरेनी प्रतिनिधि के मुताबिक ब्लॉक क्षेत्र के इब्राहिमपुर सोसाइटी में खोला गया गेहूं क्रय केंद्र समिति के सचिव अजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। किसानों से संपर्क किया जा रहा है। अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कर लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी।
न बैनर लगा न बोरे आए
परशदेपुर (रायबरेली) क्षेत्र के गेंहू क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति बारा प्रथम में ताला लटक रहा है।अभी तक केंद्र पर न तो बैनर लगाया और न ही केंद्र पर बोरा आया है। समिति के सचिव विश्वनाथ तिवारी ने बताया की क्षेत्र में अभी तक किसानो की फसल तैयार नहीं हुई है ।किसानों को असुविधा न हो इसकी तैयारी की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।