{"_id":"696e231aa84d6fae8d02635a","slug":"video-video-garauda-raparata-apana-gaugdhha-sa-manaraga-ka-jarae-matha-sarakara-ka-gharaga-rahal-capal-lgaega-nata-paratapakashha-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: ग्राउंड रिपोर्ट : अपने गढ़ से मनरेगा के जरिए मोदी सरकार को घरेंगे राहुल, चौपाल लगाएंगे नेता प्रतिपक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: ग्राउंड रिपोर्ट : अपने गढ़ से मनरेगा के जरिए मोदी सरकार को घरेंगे राहुल, चौपाल लगाएंगे नेता प्रतिपक्ष
रायबरेली। मनरेगा का नाम जी राम जी किए जाने से कांग्रेस खफा है। अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने गढ़ से मनरेगा के जरिए मोदी सरकार को घेरेंगे। यही वजह है कि एक दिनी दौरे पर रायबरेली आ रहे सांसद राहुल गांधी रोहनिया ब्लॉक के उमरन गांव में मनरेगा चौपाल लगाएंगे। चौपाल के जरिए मनरेगा श्रमिकों से बातचीत करेंगे। रायबरेली के श्रमिकों के जरिए देश के विभिन्न राज्यों में रहने वाले श्रमिकों को बताएंगे कि मोदी सरकार उनके हितों पर किस तरह कुठाराघात कर रही है। मोदी सरकार न सिर्फ मनरेगा का नाम बदल दिया, बल्कि श्रमिकों को काम भी कम दिया जा रहा है।
रायबरेली से चुनाव जीतने के बाद यह पहला मौका होगा, जब राहुल गांधी इस तरह गांव जाकर जनता के बीच चौपाल लगाकर उनका कुशलक्षेम जानने का प्रयास करेंगे। साथ ही मनरेगा की जमीनी हकीकत से भी वह रूबरू होंगे। राहुल गांधी श्रमिकों से कितने दिन काम मिल रहा है। इस पर सवाल कर सकते हैं। राहुल का यह दौरा अहम माना जा रहा है, क्योंकि आगामी पंचायत चुनाव है। कहा जा रहा है कि राहुल पंचायत चुनाव की तैयारियों और एसआईआर को लेकर भुएमऊ गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों से गुफ्तगू करेंगे। दरअसल, वर्ष 2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले पंचायत चुनाव होना है। पंचायत चुनाव के जरिए कांग्रेस पार्टी अपनी मजबूती के लिए जोरआजमाइश करेगी, ताकि इसका फायदा विधानसभा चुनाव में मिले।
एसआईआर को लेकर पदाधिकारियों का क्या मशविरा रहेगा उस पर भी चर्चा करेंगे। उधर, दिल्ली से आई सीआरपीएफ की टीम ने राहुल के कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। टीम ने आईटीआई कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम पहुंची, जहां पर राहुल गांधी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। उधर, सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं।
ये है राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार ने बताया कि 19 जनवरी की शाम 7:45 बजे सांसद राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सडक़ मार्ग होते हुए रात 9:15 बजे भुएमऊ गेस्ट पहुंचेंगे। 20 जनवरी की सुबह नौ बजे से 10 बजे तक गेस्ट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों आदि से मुलाकात करेंगे। पूर्वाह्न 11:15 से 11:30 बजे तक गेस्ट हाउस में ही सांसद निधि के कार्यों का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 11:45 से 12बजे राजकीय क्रिकेट प्रतियोगिता उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12:15 से 12:30 बजे तक पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर के घर पर रहेंगे। दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक रोहनिया उमरन गांव में मनरेगा की चौपाल लगाएंगे। रात में भुएमऊ गेस्ट में रात्रिविश्राम करेंगे। अगले दिन 21 जनवरी की सुबह 8:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।