{"_id":"67446a70b5cf690c3d0cb015","slug":"video-shahajahapara-ma-ta-20-karakata-taranamata-nakaaauta-maca-ma-marathabtha-ka-tama-jata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शाहजहांपुर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, नॉकआउट मैच में मुरादाबाद की टीम जीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शाहजहांपुर में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, नॉकआउट मैच में मुरादाबाद की टीम जीती
शाहजहांपुर के जीएफ कॉलेज मैदान में चल रहे स्व. सूरज कांति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा नॉकआउट मैच सोमवार को एमपीएस मुरादाबाद बनाम रिजवान स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। इसमें मुरादाबाद की टीम ने 28 रन से जीत दर्ज की।
मैच का टॉस जीत कर मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए। खिलाड़ी सरफराज 25 व मोहम्मद अजहर ने 18 रन का योगदान दिया। रिजवान स्पोर्टिंग की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज कप्तान रिजवान रहे, उन्होंने दो विकेट चटकाए। मानिक सिरोही ने भी दो विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिजवान स्पोर्टिंग की टीम 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच को मुरादाबाद ने 28 रन से जीत लिया।
मैच के मैन ऑफ द मैच रहे फुरकान सिद्दीकी रहे, उन्होंने चार ओवर में मात्र आठ रन देकर चार विकेट लिए। टूर्नामेंट डायरेक्टर अभय सिंह गुर्जर, मुनाजिर नियाजी, अंपायर अनुज गुप्ता, कॉमेंटेटर पंकज तिवारी ने फुरकान को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर मोहम्मद अनस, सनी वर्मा, अमित यादव, प्रतीक यादव, सत्यम सक्सेना आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।