Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Shamli News
›
Ruckus in the board meeting of the municipality in Shamli, proposal of ten crore rupees passed amidst bickering
{"_id":"6810d0a6a96bcd889801c879","slug":"video-ruckus-in-the-board-meeting-of-the-municipality-in-shamli-proposal-of-ten-crore-rupees-passed-amidst-bickering-2025-04-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"शामली में पालिका की बोर्ड बैठक में हंगामा, नोकझोंक के बीच दस करोड़ रुपये के प्रस्ताव पास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शामली में पालिका की बोर्ड बैठक में हंगामा, नोकझोंक के बीच दस करोड़ रुपये के प्रस्ताव पास
डिंपल सिरोही
Updated Tue, 29 Apr 2025 06:44 PM IST
शामली नगरपालिका परिषद शामली की बोर्ड बैठक में विकास कार्यों के प्रस्तावों को लेकर नगरपालिकाध्यक्ष अरविंद संगल और सभासदों के बीच नोकझोंक हुई, जिससे हंगामे की स्थिति बनी रही। बैठक में सर्वसम्मति से करीब दस करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित हुए।
मंगलवार को पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक शुरू होने से पूर्व कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की घटना की निंदा करते हुए मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की और दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई।
नगरपालिकाध्यक्ष अरविंद संगल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वार्ड दो के सभासद अजीत निर्वाल, अनिल उपाध्याय, निशिकांत संगल आदि ने विकास कार्यों में भेदभाव बरतने और प्रस्ताव पारित होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी न करने आदि आरोप लगाए। स्वकर निर्धारण प्रणाली के तहत भवन एवं जलकर में वृद्धि का सभासदों ने विरोध किया। इसे लेकर बैठक में हंगामे की स्थिति बन गई। सभासदों व पालिकाध्यक्ष के बीच नोकझोंक हुई। वार्ड दो के सभासद अजीत निर्वाल ने पंसारियान, हाजीपुरा कालोनी की तीन सड़क, नंदू प्रसाद में नाला, वाल्मीकि मंदिर के सामने की सड़क के प्रस्ताव पूर्व की बैठकों में पारित होने के बाद भी वर्क ऑर्डर जारी न करने का आरोप लगाया। अजीत निर्वाल ने बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष से जनता के हित में विकास कार्य कराए जाने का हाथ जोड़कर अनुरोध किया। पालिकाध्यक्ष के विकास कार्य कराए जाने के आश्वासन पर सभासद शांत हुए। पालिकाध्यक्ष ने बताया बोर्ड बैठक में दस करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास हुए हैं। बैठक में 25 में 20 सभासदों के अलावा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदेश सैनी, अवर अभियंता जलकल हर्षित गर्ग, लिपिक अनिल शर्मा, प्रदीप बिडला, लक्ष्मण सिह, आजम खां, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।