Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Shamli News
›
Usman, brother-in-law of Samaydeen, a wanted criminal killed in an encounter, arrested; Rs 3 lakh and 265 grams of stolen gold jewellery recovered.
{"_id":"6944292f2f2cfbd1150bfa99","slug":"video-usman-brother-in-law-of-samaydeen-a-wanted-criminal-killed-in-an-encounter-arrested-rs-3-lakh-and-265-grams-of-stolen-gold-jewellery-recovered-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shamli: मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश समयदीन का बहनोई उस्मान गिरफ्तार, चोरी के तीन लाख रुपये और 265 ग्राम सोने के जेवर बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: मुठभेड़ में मारे गए इनामी बदमाश समयदीन का बहनोई उस्मान गिरफ्तार, चोरी के तीन लाख रुपये और 265 ग्राम सोने के जेवर बरामद
शामली। कांधला थाना पुलिस ने दस दिन पहले मुठभेड़ में मारे गए 50 हजार रुपये के इनामी अंतर्राज्यीय हिस्ट्रीशीटर बदमाश समयदीन उर्फ सामा के बहनोई उस्मान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके घर से 265 ग्राम सोने के जेवर और 3,02,400 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस का कहना है कि बरामद जेवर व नकदी को समयदीन ने तेलंगाना के जनपद नागरकुर्नूल में व्यापारी के घर से चोरी करने के बाद अपने बहनोई को रखने के लिए दिए थे। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि 08/09 दिसंबर की रात में बाबरी व थानाभवन पुलिस के साथ भैंसानी के जंगल में बंद पड़े ईंट भट्ठे पर हुई मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर समयदीन उर्फ सामा निवासी मोहल्ला रायजादगान थाना कांधला हाल पता जनता कालोनी ऊरुकेरे जनपद तुमकुर कर्नाटक घायल हो गया था, जिसको उपचार के दौरान चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया था। एसपी के मुताबिक समयदीन उर्फ सामा के विरुद्ध जनपद शामली, सहारनपुर, कर्नाटक, तेलंगाना, जयपुर राजस्थान में ड़कैती, लूट, चोरी आदि के कुल 29 मुकदमे दर्ज पाए गए थे। एसपी ने बताया कि समयदीन उर्फ सामा ने पांच दिसंबर को तेलंगाना के जनपद नागरकुर्नूल के थाना कलवाकुर्ती क्षेत्र में व्यापारी के घर चोरी की गई थी, जिसका मुकदमा थाना कलवाकुर्ती पर मुकदमा दर्ज है। कांधला पुलिस ने चेकिंग के दोरान मुठभेड़ में मारे गए बदमाश समयदीन के बहनोई उस्मान निवासी मोहल्ला नई बस्ती मुस्तफाबाद कांधला को गिरफ्तार किया है। उसके घर से थाना कलवाकुर्ती क्षेत्र में व्यापारी के घर से चोरी किए गए 265 ग्राम सोने के जेवर और तीन लाख दो हजार 400 रुपये बरामद हुए। एसपी के मुताबिक आरोपी उस्मान ने बताया कि आठ दिसंबर को समयदीन ने उसे फोन करके बिडौली के पास करनाल बॉर्डर पर बुलाया था। उस समय वह दिल्ली में था। इसके बाद वह दिल्ली से करनाल बॉर्डर बिडौली पहुंचा। समयदीन उर्फ सामा ने उसे रुपये व जेवर देकर कहा था कि इन्हें अपने घर ले जाओ। उसे एक और घटना करनी है। बााद में आकर वह यह माल उससे ले लेगा। उस्मान ने रुपये व जेवर पॉलिथीन में अपने घर में रखे थे। उसी रात को समयदीन पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।